Gold Price Today: सोने के भाव में आज आई तेजी, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। लगातार 4 दिनों की गिरावट के बाद आज सोने में बढ़त रही। सोने का भाव 59,492 रुपये पर कारोबार कर रहा है। गोल्ड का रेट 558 रुपये चढ़ गया

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: आज देश भर में सोने के भाव में तेजी रही।

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। लगातार 4 दिनों की गिरावट के बाद आज सोने में बढ़त रही। सोने का भाव 59,492 रुपये पर कारोबार कर रहा है। गोल्ड का रेट 558 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 1,208 रुपये की तेजी आई और ये 72,284 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने के भाव में रही तेजी 

कल सोने का भाव 58,934 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 558 रुपये चढ़कर 59,492 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 511 रुपये चढ़कर 54,495 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA की वेबसाइट पर ये रहा दाम

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 16 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 59492 58934 558
Gold 995 (23 कैरेट) 59254 58698 556
Gold 916 (22 कैरेट) 54495 53984  511
Gold 750 (18 कैरेट) 44619 44201 418
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34803 34476 327
Silver 999 72284  Rs/Kg 71062 Rs/Kg 1,208 Rs/Kg

गोल्ड के भाव पर एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

SoftBank ओपन मार्केट में Paytm और Zomato के कुछ स्टॉक्स बेचेगी, जानिए जापानी कंपनी का पूरा प्लान

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 16, 2023 1:23 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।