Gold Price Today: सोना खरीदने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी! कीमतों में आई भारी गिरावट

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ज्वैलरी बाजार में सोने का भाव 61,000 रुपये के नीचे आ गया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 621 रुपये की गिरावट के साथ 60,904 रुपये पर बंद हुआ है

अपडेटेड May 12, 2023 पर 6:32 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: सोने के दाम में आई गिरावट।

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ज्वैलरी बाजार में सोने का भाव 61,000 रुपये के नीचे आ गया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 621 रुपये की गिरावट के साथ 60,904 रुपये पर बंद हुआ है। चांदी का भाव 2,755 रुपये की गिरावट के साथ 72,040 रुपये पर बंद हुआ।

सोने के भाव में रही गिरावट

कल सोने का भाव 61,585 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 621 रुपये गिरकर 60,964 रुपये पर बंद हुआ। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी नरमी रही। 22 कैरेट गोल्ड 568 रुपये गिरकर 55,843 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 8 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60964 61585 -621
Gold 995 (23 कैरेट) 60720 61339 -619
Gold 916 (22 कैरेट) 55843 56411  -568
Gold 750 (18 कैरेट) 45723 46188 -465
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35663 36027 -364
Silver 999 72040 Rs/Kg 74795 Rs/Kg -2,755 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

Vedanta Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 56% गिरकर ₹2,634 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 5% घटा, प्रति शेयर 33 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 12, 2023 6:32 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।