Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ज्वैलरी बाजार में सोने का भाव 61,000 रुपये के नीचे आ गया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 621 रुपये की गिरावट के साथ 60,904 रुपये पर बंद हुआ है। चांदी का भाव 2,755 रुपये की गिरावट के साथ 72,040 रुपये पर बंद हुआ।
सोने के भाव में रही गिरावट
कल सोने का भाव 61,585 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 621 रुपये गिरकर 60,964 रुपये पर बंद हुआ। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी नरमी रही। 22 कैरेट गोल्ड 568 रुपये गिरकर 55,843 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
IBJA पर सोने-चांदी का रेट
IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..
ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव
गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी
अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।