Gold Price Today: आज ये रहे देशभर में सोने के भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today in India: भारत में 13 मई को सोने के दाम कई शहरों में 60,000 रुपये के ऊपर रहे। सुबह करीब 10 बजे 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 61,800 रुपये रही और कल दाम 61,690 रुपये पर बंद हुआ। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 56,650 रुपये रही और कल 56,550 रुपये रही

अपडेटेड May 13, 2023 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
Gold Silver Price: आज सोने और चांदी के भाव ये रहे।

Gold Price Today in India: भारत में 13 मई को सोने के दाम कई शहरों में 60,000 रुपये के ऊपर रहे। सुबह करीब 10 बजे 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 61,800 रुपये रही और कल दाम 61,690 रुपये पर बंद हुआ। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 56,650 रुपये रही और कल 56,550 रुपये रही। वहीं चांदी का भाव 74,800 रुपये रही और कल दाम 75,000 रुपये प्रति किलो रही।

अलग-अलग शहरों में रिटेल कीमतों की बात करे तो चेन्नई में 22 कैरेट सोना 57,150 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह, तमिलनाडु की राजधानी शहर में 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम का रिटेल प्राइस 62,350 रुपये रहा। दूसरी ओर पश्चिमी शहर अहमदाबाद में सोने की खुदरा कीमत 56,700 रुपये (22 कैरेट) है। शहर में 24 कैरेट सोने का खुदरा मूल्य 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 12 मई को 05 जून 2023 को सोने का वायदा भाव 60,898 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी 5 जुलाई को मैच्योर हो रही 73,100 रुपये पर थी। भारत में सोने की कीमतें आम तौर पर ग्लोबल आर्थिक स्थितियों, मुद्रास्फीति दरों, मुद्रा में उतार-चढ़ाव और स्थानीय मांग और सप्लाई से जैसे कारणों से प्रभावित होती हैं। 2021-22 में पीली धातु का आयात 46.2 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा।

शहर 22 कैरेट सोने का भाव (Rs) 24 कैरेट सोने का भाव (Rs)
दिल्ली 56,800 61,950
मुंबई 56,650 61,800
कोलकाता 56,650 61,800
लखनऊ 56,800 61,950
बंगलुरु 56,700 61,850
जयपुर 56,800 61,950
पटना 56,700 61,850
भुवनेश्वर 56,650 61,800
हैदराबाद 56,650 61,800


 कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस जीत के करीब, जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को बेंगलुरु पहुंचाने के लिए इंतजाम किए गए

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 13, 2023 1:58 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।