Gold Price Today: खुशखबरी! लगातार तीसरे दिन सोने के भाव में आई गिरावट, आज इतना सस्ता हुआ गोल्ड

Gold Price Today: गोल्ड के रेट में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। बुलियन मार्केट में फिर 10 ग्राम सोने के भाव में 172 रुपये की गिरावट आई। हालांकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अभी भी 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है

अपडेटेड May 19, 2023 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

Gold Price Today: गोल्ड के रेट में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट आई है। बुलियन मार्केट में फिर 10 ग्राम सोने के भाव में 172 रुपये की गिरावट आई। हालांकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अभी  भी 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 172 रुपये गिरकर 60,302 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव 338 रुपये की गिरावट के साथ 71,834 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

सोने के भाव में दूसरे दिन रही गिरावट

कल सोने का भाव 60,474 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव आज सुबह 60,302 रुपये पर नजर आ रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी नरमी रही। 22 कैरेट गोल्ड 157 रुपये गिरकर 55,237 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 19 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60302 60474 -172
Gold 995 (23 कैरेट) 60061 60232 -171
Gold 916 (22 कैरेट) 55237 55394 -157
Gold 750 (18 कैरेट) 45227 45356 -129
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35277 35377 -100
Silver 999 71834 Rs/Kg 71496 Rs/Kg -338 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में इस साल रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। इस साल भाव 62,900 रुपये तक आया था लेकिन फिर इसमें करेक्शन आने लगा। गोल्ड फिर से एक रेन्ज में ही कारोबार कर रहा है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

ZEE को बड़ी राहत, IDBI Bank की याचिका NCLT ने की खारिज, शेयरों में चढ़ा जोश

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 19, 2023 1:05 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।