Gold Price Today: सोने के भाव में लगातार छठे दिन आई गिरावट, 55,000 रुपये हो गया है 22 कैरेट का भाव

Gold Price Today: आज लगातार छठे दिन सोने के भाव में गिरावट आई। बीते हफ्ते गुरुवार से बुलियन मार्केट में सोने का रेट करेक्शन आना शुरू हुआ था, जो आज भी जारी है। हालांकि, लगातार गिरावट के बाद भी सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 1:06 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज 1 जून को सोने के भाव में गिरावट आई है।

Gold Price Today: आज लगातार छठे दिन सोने के भाव में गिरावट आई। बीते हफ्ते गुरुवार से  बुलियन मार्केट में सोने का रेट करेक्शन आना शुरू हुआ था, जो आज भी जारी है। हालांकि, लगातार गिरावट के बाद भी सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। कल सोने का भाव शाम में 60,390 रुपये पर बंद हुआ। आज गोल्ड 277 रुपये गिरकर 60,113 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी में तेजी रही। 1 किलोग्राम चांदी का रेट 362 रुपये चढ़कर 71,350 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

सोने के भाव में आई गिरावट 

अगर कारोबारी दिन लगाएं तो सोने में छठे दिन गिरावट आई है। बीते गुरुवार से लेकर आज गुरुवार तक रेट में कमी आई है। हालांकि, सोने का भाव एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। कल को सोने का भाव 60,390 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 277 रुपये गिरकर 60,113 रुपये पर है।  22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी गिरावट रही। 22 कैरेट गोल्ड 253 रुपये गिरकर 55,064 रुपये पर रहा।


IBJA की वेबसाइट पर ये रहा दाम

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 1 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 31 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60113 60390 -277
Gold 995 (23 कैरेट) 59872 60148 -276
Gold 916 (22 कैरेट) 55064 55317  -253
Gold 750 (18 कैरेट) 45085 45293 -208
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35166 35328 -162
Silver 999 71350  Rs/Kg 70988 Rs/Kg 362 Rs/Kg

गोल्ड के भाव पर एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

PI Industries, बोरोसिल रिन्यूएबल्स और एलटीआईमाइंडट्री के शेयरों में शॉर्ट टर्म में बनेगा शानदार मुनाफा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 01, 2023 1:06 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।