Gold Price In India On May 31: भारत में सोने के दाम कई शहरों में 60,000 रुपये से ऊपर रहे लेकिन फिर गिरावट का रुख देखने को मिला। सुबह करीब साढ़े नौ बजे 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,490 रुपये पर नजर आया। कल ये दाम 60,600 रुपये था। 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 55,450 रुपये पर नजर आया। ये कल 55,550 रुपये पर था। वहीं, चांदी की कीमत 76,800 रुपये प्रति किलो रही। कल चांदी का दाम 72,600 रुपये था। भारत में गोल्ड को निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।