Gold Price Today: देश भर में सोने के भाव में आई गिरावट, 55,400 रुपये पर आया 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today: देश के कई शहरों में गोल्ड का रेट 60,000 रुपये के ऊपर चल रहा है लेकिन आज इसमें गिरावट का रुख देखने को मिला। सुबह करीब साढ़े नौ बजे 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,330 रुपए थी। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,300 रुपये है। बुलियन मार्केट में चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रतिकिलो रहा

अपडेटेड Jun 06, 2023 पर 11:59 AM
Story continues below Advertisement
आज देश भर में सोने के भाव में गिरावट आई है।

Gold Price Today: देश के कई शहरों में गोल्ड का रेट 60,000 रुपये के ऊपर चल रहा है लेकिन आज इसमें गिरावट का रुख देखने को मिला। सुबह करीब साढ़े नौ बजे 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,330 रुपए थी। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,300 रुपये है। बुलियन मार्केट में चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रतिकिलो रहा। सांस्कृतिक महत्व, निवेश वैल्यू, शादियों और त्योहारों में गोल्ड की अहम भूमिका रहती है।

रिटेल में सोने की कीमत

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह तमिलनाडु की राजधानी शहर में 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम रिटेल वैल्यू 60,760 रुपये है। कोयम्बटूर में भी दोनों केटेगरी में सोने की कीमतें समान है। अहमदाबाद के पश्चिमी शहर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,350 रुपये है। शहर में 24 कैरेट सोने का रिटेल प्राइस 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


MCX में गोल्ड प्राइस

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर छह जून को 04 अगस्त 2023 को मैच्योर होने वाले सोने का वायदा भाव 59,865 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर 05 जुलाई को मैच्योर होने वाली चांदी 72,010 रुपये पर थी।

शहर 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में
दिल्ली 55,450 60,480
मुंबई 55,300 60,330
कोलकाता 55,300 60,330
लखनऊ 55,450 60,480
बंगलुरु 55,350 60,380
जयपुर 55,450 60,480
पटना 55,350 60,380
भुवनेश्वर 55,300 60,330
हैदराबाद 55,300 60,330

भारत में सोने की कीमतें आम तौर पर वैश्विक आर्थिक स्थितियों, मुद्रास्फीति दरों, करेंसी में उतार-चढ़ाव और लोकल डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करती है। भारत में 2022-23 में भारत का सोने का आयात जिसका चालू खाते के घाटे पर असर पड़ता है, 24.15 प्रतिशत गिरकर 35 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है। 2021-22 में गोल्ड का आयात 46.2 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा। हालांकि, चांदी का आयात पिछले वित्त सास के दौरान 6.12 प्रतिशत बढ़कर 5.29 अरब डॉलर हो गया।

NELCO, नुवोको विस्टास और ओरिएंट सीमेंट के शेयरों में होगी 14% तक की कमाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 06, 2023 11:43 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।