Gold Price Today: देश के कई शहरों में गोल्ड का रेट 60,000 रुपये के ऊपर चल रहा है लेकिन आज इसमें गिरावट का रुख देखने को मिला। सुबह करीब साढ़े नौ बजे 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,330 रुपए थी। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,300 रुपये है। बुलियन मार्केट में चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रतिकिलो रहा। सांस्कृतिक महत्व, निवेश वैल्यू, शादियों और त्योहारों में गोल्ड की अहम भूमिका रहती है।
चेन्नई में 22 कैरेट सोना 55,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह तमिलनाडु की राजधानी शहर में 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम रिटेल वैल्यू 60,760 रुपये है। कोयम्बटूर में भी दोनों केटेगरी में सोने की कीमतें समान है। अहमदाबाद के पश्चिमी शहर में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,350 रुपये है। शहर में 24 कैरेट सोने का रिटेल प्राइस 60,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर छह जून को 04 अगस्त 2023 को मैच्योर होने वाले सोने का वायदा भाव 59,865 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर 05 जुलाई को मैच्योर होने वाली चांदी 72,010 रुपये पर थी।
भारत में सोने की कीमतें आम तौर पर वैश्विक आर्थिक स्थितियों, मुद्रास्फीति दरों, करेंसी में उतार-चढ़ाव और लोकल डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करती है। भारत में 2022-23 में भारत का सोने का आयात जिसका चालू खाते के घाटे पर असर पड़ता है, 24.15 प्रतिशत गिरकर 35 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है। 2021-22 में गोल्ड का आयात 46.2 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा। हालांकि, चांदी का आयात पिछले वित्त सास के दौरान 6.12 प्रतिशत बढ़कर 5.29 अरब डॉलर हो गया।