Gold Price Today: 60,000 रुपये को पार कर गया 10 ग्राम सोने का भाव, चेक करें देश के इन शहरों में रेट

Gold Price Today: भारत में सोने के दाम 15 जून को कई शहरों में 60,000 रुपये से ऊपर रहे। सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,050 रुपये थी। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,050 रुपये है। वहीं चांदी की कीमत 73,100 रुपये प्रति किलो रही

अपडेटेड Jun 15, 2023 पर 11:13 AM
Story continues below Advertisement
भारत में सोने के दाम 15 जून को कई शहरों में 60,000 रुपये से ऊपर रहे।

Gold Price Today: भारत में सोने के दाम 15 जून को कई शहरों में 60,000 रुपये से ऊपर रहे। सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,050 रुपये थी। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 55,050 रुपये है। वहीं चांदी की कीमत 73,100 रुपये प्रति किलो रही। भारत में रिटेल सोने की कीमत वह कीमत है जिस पर भारत में उपभोक्ताओं को सोना बेचा जाता है। देश में गोल्ड की कीमतें तय करने के लिए प्वाइंट होते हैं। इसमें वैश्विक सोने की कीमत, भारतीय रुपया और सोने के गहनों को बनाने में शामिल लेबर कॉस्ट आदि।

MCX पर गोल्ड का रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 15 जून को 04 अगस्त 2023 को मैच्योर होने वाले सोने का वायदा भाव 59,326 रुपये पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर, 05 जुलाई को मैच्योर होने वाली चांदी 72,377 रुपये पर थी।


देश के शहरों में सोने की कीमत

जहां तक अलग-अलग शहरों में रिटेल कीमतों की बात है तो अहमदाबाद में सोने की 22 कैरेट की रिटेल कीमत 55,100 रुपये (22 कैरेट) है। शहर में 24 कैरेट सोने का रिटेल मूल्य 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट सोना 55,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसी तरह तमिलनाडु की राजधानी शहर में 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम खुदरा मूल्य 60,550 रुपये है। कोयम्बटूर में भी दोनों केटेगरी में सोने की कीमतें समान हैं। नोएडा में 22 कैरेट सोने की कीमत 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये चुकाने होंगे।

शहर 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में
दिल्ली 55,200 60,200
मुंबई 55,050 60,050
कोलकाता 55,050 60,050
लखनऊ 55,200 60,200
बंगलुरु 55,100 60,100
जयपुर 55,200 60,200
पटना 55,100 60,100
भुवनेश्वर 55,050 60,050
हैदराबाद 55,050 60,050

Hot Stocks : जायडस लाइफसाइंसेज, Godfrey Phillips और ग्रासिम में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 14% तक कमाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 15, 2023 11:13 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।