Gold Price Today: लगातार चौथे दिन सोने के भाव में आई गिरावट, 54,900 रुपये हो गया है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today: आज लगातार चौथे दिन सोने के भाव में गिरावट आई। बीते हफ्ते गुरुवार से बुलियन मार्केट में सोने का रेट नीचे गिरना शुरू हुआ था। हालांकि, सोने के भाव में आई गिरावट काफी मामूली है। 10 ग्राम सोने का भाव 60,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है

अपडेटेड May 30, 2023 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज सोने के दाम में आई गिरावट।

Gold Price Today: आज लगातार चौथे दिन सोने के भाव में गिरावट आई। बीते हफ्ते गुरुवार से  बुलियन मार्केट में सोने का रेट नीचे गिरना शुरू हुआ था। हालांकि, सोने के भाव में आई गिरावट काफी मामूली है। 10 ग्राम सोने का भाव 60,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। कल सोने का भाव शाम में 60,012 रुपये पर बंद हुआ। आज गोल्ड 31 रुपये गिरकर 59,981 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 1 किलोग्राम चांदी का रेट 459 रुपये गिरकर 70,323 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने के भाव में आई गिरावट - 60,000 रुपये के नीचे है गोल्ड

कल को सोने का भाव 60,012 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 31 रुपये गिरकर 59,981 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी गिरावट रही। 22 कैरेट गोल्ड 29 रुपये गिरकर 54,942 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA की वेबसाइट पर ये रहा दाम

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की बीते हफ्ते के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 29 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 26 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 59981 60012 -31
Gold 995 (23 कैरेट) 59741 59772 -31
Gold 916 (22 कैरेट) 54942 54971  -29
Gold 750 (18 कैरेट) 44985 45009 -24
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35088 35107 -19
Silver 999 70323  Rs/Kg 70782 Rs/Kg -459 Rs/Kg

गोल्ड के भाव पर एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। अब सोने का भाव 60,000 रुपये के नीचे आ गया है। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

RBI Annual Report: फिस्कल ईयर 2023 में प्रोविजंस, फॉरेक्स गेन रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 30, 2023 12:37 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।