Gold Rate: दिल्ली में 62000 रुपये के स्तर से 50 रुपये दूर है गोल्ड, आज इतना महंगा हुआ सोना

Gold Rate Today in India: देशभर में आज सोने के भाव में तेजी जारी है। 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 100 से 200 रुपये की तेजी आई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड के दाम में 100 से 150 रुपये की बढ़त नजर आ रही है। दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,000 रुपये के स्तर से सिर्फ 50 रुपये दूर है

अपडेटेड Oct 25, 2023 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
Gold Prices : आज सोने के भाव में तेजी दिखाई दे रही है।

Gold Rate Today in India: देशभर में आज सोने के भाव में तेजी जारी है। 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 100 से 200 रुपये की तेजी आई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड के दाम में 100 से 150 रुपये की बढ़त नजर आ रही है। दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,000 रुपये के स्तर से सिर्फ 50 रुपये दूर है। फेस्टिवल के समय में गोल्ड की डिमांड बढ़ने से दाम में भी तेजी नजर आ रही है। यहां चेक करें की आज 25 अक्टूबर 2023 को गोल्ड कितना महंगा हुआ है।

25 अक्टूबर 2023 को गोल्ड का भाव

दिल्ली में गोल्ड रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 56,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 61,950 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

अहमदाबाद में गोल्ड का रेट

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 56,700 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 60,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


चेन्नई में गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में 25 अक्टूबर 2023 को ये रहा गोल्ड रेट 

शहर 22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट
मुंबई 56,550 61,800
गुरुग्राम 56,800 61,950
कोलकाता 56,650 61,800
लखनऊ 56,800 61,950
बंगलुरु 56,650 61,800
जयपुर 56,800 61,840
पटना 56,700 61,850
भुवनेश्वर 56,650 61,800
हैदराबाद 56,650 61,800

सोने के भाव ऐसे होते हैं तय

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

मशहूर फंड मैनेजर Bill Ackman ने बॉन्ड्स पर बदला नजरिया, दुनिया में बढ़ रहे रिस्क को बताई इसकी वजह

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 25, 2023 12:40 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।