Credit Cards

Gold Price: सोने के भाव में आई गिरावट लेकिन दाम अभी भी 60,000 रुपये के पार, चेक करें रेट

Gold Silver Price Today 6 April 2023: आज सोने के भाव में गिरावट आई है लेकिन दाम अभी भी 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। सोने का भाव 206 रुपये की गिरावट के साथ 60,575 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 5 अप्रैल को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60,781 रुपये पर बंद हुआ था

अपडेटेड Apr 06, 2023 पर 1:31 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

Gold Silver Price Today 6 April 2023: आज सोने के भाव में गिरावट आई है लेकिन दाम अभी भी 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है। सोने का भाव 206 रुपये की गिरावट के साथ 60,575 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 5 अप्रैल को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60,781 रुपये पर बंद हुआ था। आज चांदी के भाव में मामूली तेजी रही। चांदी का रेट 131 रुपये चढ़कर 73,965 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

60,500 रुपये के ऊपर गोल्ड  

24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 6 अप्रैल को 60,575 रुपये रही। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी गिरावट रही। 22 कैरेट गोल्ड  188 रुपये गिरकर 55,487 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने या बेचने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।


IBJA पर सोने-चांदी का  रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना 5 अप्रैल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 6 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 5 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60575 60781 -206
Gold 995 (23 कैरेट) 60332 60538 -206
Gold 916 (22 कैरेट) 55487 55675 -188
Gold 750 (18 कैरेट) 45431 45586 -155
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35436 35557 -121
Silver 999 73965 Rs/Kg 73834 Rs/Kg 131 Rs/Kg

गोल्ड का भाव - एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

RBI ने UPI के जरिए प्री-सैंक्शंड क्रेडिट लाइन की इजाजत दी, जानिए आपको होगा क्या फायदा

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।