बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मुंबई के बांद्रा में 17.01 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है। रियल्टी प्लेटफॉर्म IndexTap.com के मुताबिक यह अपार्टमेंट पाली हिल के पॉश इलाके में स्थित है। इस फ्लैट का कारपेट एरिया 1,474 वर्ग फुट है। रिपोर्ट के अनुसार कीस्टोन रियलटर्स लिमिटेड इस प्रॉपर्टी के सेलर यानी इन्होंने प्रॉपर्टी प्रीति जिंटा को बेची है। प्रीति जिंटा ने 85.07 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का पेमेंट किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वही बिल्डिंग है जहां साल 2016 में अपनी शादी से पहले प्रीति जिंटा रहती थीं। जीन गुडइनफ के साथ शादी करने के बाद अभिनेत्री लॉस एंजिल्स चली गईं।
मुंबई रियल एस्टेट बाजार ने कई बॉलीवुड हस्तियों ने पैसा लगाया है। हाल ही में ओशिवारा में सिग्नेचर बिल्डिंग ने कई मशहूर हस्तियों को आकर्षित किया है क्योंकि अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी पत्नी शबाना रजा के साथ यहां प्रॉपर्टी में 31 करोड़ का निवेश किया है। इस कपल ने ओशिवारा में सिग्नेचर बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित चार ऑफिस यूनिट में निवेश किया है।
इन एक्टर और एक्ट्रेस ने भी प्रॉपर्टी बाजार में किया निवेश
सितंबर में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लगभग 29 करोड़ की लागत से ओशिवारा में एक कमर्शियल प्रोजेक्ट में पैसा लगाया है। यहां करीब 8,400 वर्ग फुट में फैले चार ऑफिस को खरीदा है। ये ऑफिस उस बिल्डिंग के 21वें मंजिल पर हैं।
जुलाई में अभिनेत्री काजोल ने इस टावर के अंदर लगभग 2,100 वर्ग फुट का एक ऑफिस खरीदा है। ऑफिस की लागत करीब 7.64 करोड़ रुपये है। उनके पति अजय देवगन ने पहले अप्रैल में इसी जगह 5 ऑफिसों का एक बंडल खरीदा है। इसमें कुल 45 करोड़ रुपये निवेश किये हैं। इसमें करीब 13,293 वर्ग फुट एरिया है। ये ऑफिस बिल्डिंग की 16वीं और 17वीं मंजिल पर स्थित हैं।
युवा अभिनेता कार्तिक आर्यन ने 2,100 वर्ग फुट में का एक ऑफिस 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। सारा अली खान और अमृता सिंह ने 9 करोड़ के ज्वाइंट अमाउंट को पे करके एक ऑफिस खरीदा है।