ये 5 बैंक पर्सनल लोन पर ले रहे हैं सबसे कम ब्याज, चेक करें नाम और इंटरेस्ट रेट

Personal Loan: अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो पर्सनल लोन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है। ऐसे में इसकी ब्याज दरें होम लोन, कार लोन से अधिक होती हैं। हम आपको ऐसे पांच बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सस्ती दरों पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहे हैं

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
Personal Loan: पर्सनल लोन भी उन्हीं लोगों को मिलता है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है।

Personal Loan: जब आपको अचानक कैश की जरूरत पड़ती है और बैंक अकाउंट में भी इतना पैसा नहीं होता, तब ज्यादार लोगों के मन में यही ख्याल आता है कि पर्सनल लोन ले लें। कई लोग पैसे की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन का सहारा लेते हैं लेकिन आपको बता दें कि पर्सनल लोन काफी महंगा पड़ता है क्योंकि इस पर ब्याज दरें ज्यादा होती हैं। यहां आपकों पांच बैंकों के पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट के बारे में बता रहे हैं कि कौनसा बैंक पर्सनल लोन पर कितना ब्याज दे रहा है।

पर्सनल लोन भी उन्हीं लोगों को मिलता है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है। ज्यादातर बैंक 10.65 फीसदी से लेकर 24 फीसदी की दर से ब्याज पर्सनल लोन पर वसूलता है।

यहां जानते हैं कि टॉप 5 बैंको का पर्सनल लोन पर कितना इंटरेस्ट है..


एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank):

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर सालाना 10.75 प्रतिशत से 24 प्रतिशत के बीच ब्याज दर लेता है। लोन पर प्रोसेसिंग फीस 4,999 रुपये प्लस जीएसटी है। पर्सनल लोन का टाइम पीरियड 3 से 72 महीने के बीच है। बैंक अधिकतम 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) :

आईसीआईसीआई बैंक सालाना 10.65 से 16 प्रतिशत के बीच ब्याज लेता है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 2.50 प्रतिशत होती है। और लागू कर तक है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI):

एसबीआई पर्सनल लोन पर जो ब्याज दर लेता है वह 11.15 प्रतिशत से शुरू होती है। बैंक ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक का लोन देता है जिनके पास एसबीआई में बैंक खाता नहीं है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank):

कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज दरें 10.99 प्रतिशत से शुरू हैं। बैंक 50,000 से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 3 फीसदी चार्ज किया जाता है।

पीएनबी (PNB):

पंजाब नेशनल बैंक कॉर्पोरेट कर्मचारियों से क्रेडिट स्कोर के आधार पर 12.75 से 16.25 प्रतिशत ब्याज लेता है। सरकारी कर्मचारियों को बांटे गए पर्सनल लोन पर सबसे कम ब्याज दर 11.75 फीसदी है। रक्षा कर्मचारियों के लिए सबसे कम दर 11.40 प्रतिशत है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 08, 2024 9:02 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।