Home Loan Interest Rate: घर खरीदने का है प्लान, ये टॉप बैंक दे रहे हैं लोन पर ऑफर

Home Loan Interest Rate: कुछ पब्लिक सेक्टर बैंक ने हाल में अपने कुछ ग्राहकों को लिए अपनी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी का ब्याज कम किया है

अपडेटेड Nov 15, 2022 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
SBI सालाना 8.55 प्रतिशत ब्याज और 0.35 प्रतिशत की प्रोसेसिंग फीस के साथ होम लोन दे रहा है।

Home Loan Interest Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने हाल ही में होम लोन की ब्याज दरों में रियायती दरों का ऐलान किया है। कुछ पब्लिक सेक्टर बैंक ने हाल में अपने कुछ ग्राहकों को लिए अपनी ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी का ब्याज कम किया है। नए रिवीजन के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा 8.25 प्रतिशत सालाना के ब्याज से होम लोन ऑफर कर रहा है। BOB का ब्याज दरों में यह बदलाव 14 नवंबर से लागू हो चुका है। बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा ये बैंक भी होम लोन पर इतना ब्याज मिल रहा है। चेक करें रेट्स..

बैंक होम लोन पर ले रहे हैं ये ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सालाना 8.55 प्रतिशत ब्याज और 0.35 प्रतिशत की प्रोसेसिंग फीस के साथ होम लोन दे रहा है।


कोटक महिंद्रा बैंक (kotak Mahindra Bank) 7.50% सालाना ब्याज पर होम लोन दे रहा है। वह इसके 0.50% की प्रोसेसिंग फीस  भी चार्ज करता है।

सिटी बैंक (Citi Bank) सालाना 6.65% के ब्याज पर होम लोन दे रहा है। साथ ही 10,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी होम लोन के साथ लेता है।

सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड (Sundaram Finance Limited) ने 16 नवंबर से होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ाकर 7.80% कर दी हैं

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) सालाना 8.25% की दर से होम लोन दे रहा है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की ब्याज दर सालाना 7.20%, 7.65% ब्याज पर होम लोन दे रहा है। वह 20,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज कर रहा है।

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) सालाना 7.30% की ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है।

HDFC बैंक सालाना 8.60% की दर से होम लोन दे रहा है। इसके अलावा बैंक 0.5% या 3,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank) 7.60% प्रति वर्ष की ब्याज दर होम लोन दे रहा है। इसके अलावा वह 10,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।

केनरा बैंक (Canera Bank) की होम लोन की ब्याज दर 8.10% प्रति वर्ष है। इसके अलावा 0.50% की प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है।

पंजाब नेशनल बैंक 7.50 फीसदी सालाना की दर से होम लोन दे रहा है। पीएनबी (PNB) प्रोसेसिंग फीस पर छूट दे रहा है। वह ग्राहकों से जीरो प्रोसेसिंग फीस ले रहा है।

निफ्टी जल्द लगा सकता है ऑल टाइम हाई, भारती एयर टेल में दिसंबर तक 1000 का स्तर मुमकिन: श्रीकांत चौहान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 15, 2022 2:40 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।