Bank of Baroda: बैंक ने बढ़ाया MCLR रेट, बढ़ जाएगी होम, कार, ऑटो और पर्सनल लोन की EMI

Bank of Baroda: अब बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन, कार लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों को झटका लगने वाला है। ग्राहकों की हर महीने की EMI जल्द बढ़ने वाली है

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
BOB के ग्राहकों की हर महीने की EMI जल्द बढ़ने वाली है।

Home Loan: पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda - BOB) ने अपनी सीमांत लागत आधारित उधार दर (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट यानी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। यानी, अब बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन, कार लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों को झटका लगने वाला है। ग्राहकों की हर महीने की EMI जल्द बढ़ने वाली है।

BOB ने बढ़ाई MCLR

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बैंक ने 12 नवंबर 2022 से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-आधारित उधार दर (Marginal Cost of Landing Rates) में रिवीजन को मंजूरी दे दी है। बैंक ने एक साल के MCLR को 10 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। अब यह बढ़कर 8.05 फीसदी हो गया है। ये लोन ज्यादातर होम लोन, कार लोन और ऑटो लोन से जुड़े होते हैं। ओवरनाइट दर 7.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत कर दी गई है। एक, तीन और छह महीने के एमसीएलआर को 10 आधार अंक बढ़ाकर क्रमश: 7.70 प्रतिशत, 7.75 प्रतिशत और 7.90 प्रतिशत कर दिया गया।


BOB लेकर आया स्पेशल FD

बैंक ऑफ बड़ौदा 444 दिनों की एफडी पर 5.75 प्रतिशत सालाना और 555 दिनों की FD पर 6 फीसदी का ब्याज दे रहा है। यह ब्याज 16 अगस्त को 31 दिसंबर 2022 तक कराई जाने वाली एफडी पर मिलेगा। ये ब्याज 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर मिलेगा। इसमें सीनियर सिटिजन को एक्स्ट्रा 0.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

BOB की FD पर ब्याज

7 दिन से 14 दिन - आम जनता के लिए: 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 3.50 प्रतिशत

15 दिन से 45 दिन - आम जनता के लिए: 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 3.50 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन - आम जनता के लिए: 4.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 4.50 प्रतिशत

91 दिन से 180 दिन - आम जनता के लिए: 4.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 4.50 प्रतिशत

181 दिन से 270 दिन - आम जनता के लिए: 4.65 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5.15 प्रतिशत

271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम - आम जनता के लिए: 4.65 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5.15 प्रतिशत

1 साल - आम जनता के लिए: 5.30 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5.80 प्रतिशत

1 साल से 400 दिन से अधिक - आम जनता के लिए: 5.45 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5.95 प्रतिशत

400 दिन से अधिक और 2 साल तक - आम जनता के लिए: 5.45 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5.95 प्रतिशत

2 साल से अधिक और 3 साल तक - आम जनता के लिए: 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.00 प्रतिशत

3 साल से अधिक और 5 साल तक - आम जनता के लिए: 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.00 प्रतिशत

5 साल से अधिक से 10 साल तक - आम जनता के लिए: 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.00 प्रतिशत

18050-18100 पर मिले तो निफ्टी को फिर खरीदें, 18600+ के लक्ष्य संभव: अनुज सिंघल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 11, 2022 11:48 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।