हाल में मेरी मुलाकात मेरे एक चचेरे भाई से हुई, जो उम्र में मुझसे छोटा है। वह 30 साल का हो गया है। हाल में उसकी शादी हुई है। उसने कहा कि वह अब तक फिक्स्ड इनकम ऑप्शंस (Fixed Income Options) में निवेश कर रहा था। अब वह म्यूचुअल फंड में पैसे लगाना चाहता है। यह स्थिति सिर्फ मेरे ब्रदर की नहीं है। आज बड़ी संख्या में लोग निवेश के लिए म्यूचुअल फंड की सही स्कीम (Mutual Fund scheme) की तलाश में हैं। दरअसल में मार्केट में सैकड़ों इक्विटी एमएफ स्कीमें हैं। इनमें से सही स्कीम का चुनाव करना बहुत मुश्किल काम है। अगर आपको इस इंडस्ट्री के बारे में कुछ पता नहीं है तो आपकी मुश्किल और ज्यादा है।
ट्रेडिशनल सेविंग्स प्रोडक्ट्स से ज्यादा रिटर्न
म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को बहुत अच्छे रिटर्न दिए हैं। इससे अब ऐसे लोग भी इसमें निवेश करने के बारे में सोचने लगे हैं, जो अब तक ट्रेडिशनल सेविंग्स प्रोडक्ट्स जैसे बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट, पीपीएफ, लाइफ इंश्योरेंस, एनएससी, पोस्टऑफिस डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर रहे थे। मेरे ब्रदर ने बताया कि उसने अपने ऑफिस में कई लोगों को म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश करते देखा है। उन्होंने बहुत अच्छे रिटर्न कमाए हैं।
इन बातों को समझना है जरूरी
अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजें समझ लेनी चाहिए। पहला, म्यूचुअल फंड फाइनेंशियल मार्केट के सबसे रेगुलेटेड इनवेस्टमेंट ऑप्शंस में से एक है। इसमें निवेश इसलिए करना फायदेमंद है, क्योंकि इसका रिटर्न दूसरे इनवेस्मेंट ऑप्शंस के मुकाबले लंबी अवधि में ज्यादा रहता है। दूसरा, यह बहुत ज्यादा पारदर्शी है। आप रेगुलर बेसिस पर अपने इनवेस्टमेंट के रिटर्न के बारे में जान सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जिन पर म्यूचुअल फंड्स हाउसेज की सभी स्कीमों से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आप अपना पैसा निकाल सकते हैं। हालांकि, इसमें 3-4 दिन का समय लग जाता है।
सबसे पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि आप कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं और आप कितना रिस्क ले सकते हैं। अगर आप ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते तो आपको म्यूचुअल फंड की लार्ज कैप स्कीमों में निवेश करना ठीक रहेगा। निवेश की दुनिया में रिस्का का सीधा संबंध रिटर्न से है। ज्यादा रिस्क ज्यादा रिटर्न और कम रिस्क कम रिटर्न। जो लोग ज्यादा रिस्क ले सकते हैं वे स्मॉलकैप या मिडकैप फंड में निवेश कर सकते हैं। लेकिन, आप चाहे जहां निवेश करें आपको यह निवेश लंबे समय के लिए करना होगा। लंबे समय का मतलब कम से कम 8-10 साल से है। निवेश की अवधि जितनी लंबी होगी, बेहतर रिटर्न मिलने की गुंजाइश उतनी ज्यादा होगी।
भरोसेमंद वेबसाइट्स करेंगी मदद
आज ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जिन पर म्यूचुअल फंड की हर कैटेगरी की स्कीमों के प्रदर्शन से लेकर दूसरी जानकारियां दी गई हैं। लिस्ट में सबसे ऊपर सबसे अच्छे प्रदर्शन वाली स्कीमों के नाम होते हैं। इसके अलावा आपको यह तय करना होगा कि आप इक्विटी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं या हाइब्रिड स्कीम में। इक्विटी स्कीमों का मतलब ऐसी स्कीमों से जो शेयरों में अपने पोर्टफोलियो का ज्यादा हिस्सा निवेश करती हैं। हाइब्रिड स्कीमें शेयरों के साथ बॉन्ड्स में भी निवेश करती हैं।