Akshaya Tritiya 2023: घरेलू बाजर में सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने की कीमतों में हालिया उछाल का असर अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की डिमांड पर नजर आ सकता है। कीमतों के कारण ज्वैलर्स सोने की सेल अक्षय तृतीया के दिन बीते साल से 20 फीसदी कम रहने की उम्मीद कर रहे हैं। घरेलू बाजार में इस समय सोना 60,280 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा है। देशभर में अक्षय तृतीया का त्योहार शनिवार 22 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा।
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के चेयरमैन सैय्यम मेहरा ने कहा कि सोने की कीमतें 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार करने के साथ हाल ही में ग्राहकों को गोल्ड खरीदने से सावधान कर दिया है। हालांकि, तब से कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है, फिर भी कीमतों में तेजी बनी हुई है। इससे कीमती मेटल की खरीदारी के लिए शुभ मानी जाने वाली अक्षय तृतीया के दौरान सेल प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दौरान 40 प्रतिशत कारोबार दक्षिण भारत में, 25 प्रतिशत पश्चिम में, 20 प्रतिशत पूर्व में और शेष 15 प्रतिशत उत्तर में किया जाता है।
जीजेसी के पूर्व अध्यक्ष और NAC ज्वैलर्स (चेन्नई) के मैनेजिंग डारेक्टर अनंत पद्मनाभन ने भी कहा कि सोने की मौजूदा ऊंची कीमतों का इस अक्षय तृतीया पर मांग पर असर पड़ेगा। पिछले साल की तुलना में इस अक्षय तृतीया पर सेल वॉल्यूम के लिहाज से हम मांग में 20 फीसदी की कमी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, अगर सोने की कीमतों में अचानक गिरावट आती है तो इससे बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।'
कॉमट्रेंड्ज रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज के सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि सोने की कीमतें 60,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हैं। हालांकि, ये तेजी कुछ समय के लिए और बनी रह सकती है। अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की तरह, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव करने के लिए कोई प्रमुख ट्रिगर नहीं हैं। यहां तक कि रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति और तेल की कीमतों ने सोने के भाव पर असर नहीं डाला है। उन्होंने कहा कि भारत में ग्राहकों को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के आदी होने में हमेशा समय लगता है, इसलिए इस साल अक्षय तृतीया के दौरान मांग कम रहने की संभावना है।