Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। आज देश भर में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। कई लोग गोल्ड में निवेश 60,000 रुपये से ऊपर के दाम पर भी कर रहे हैं। क्या सही में गोल्ड में इस कीमत पर निवेश करना चाहिए या इंतजार करना चाहिए। अगले अक्षय तृतीया तक गोल्ड की चाल क्या रह सकती है? ये सवाल ज्यादातर निवेशकों के मन में होंगे।
इस लेवल पर खरीदना चाहिए गोल्ड
अगर एक्सपर्ट की सलाह माने तो लंबे समय में गोल्ड में निवेश ज्यादा रिटर्न दे सकता है। गोल्ड की कीमतों को तय करने वाले कारक काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं जिसके कारण आगे ये और ज्यादा फायदा दे सकता है। एक्सपर्ट त्योहार के मौके पर भी लोगों को गोल्ड में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि अगली अक्षय तृतीया तक गोल्ड का भाव 68,000 रुपये तक जा सकता है।
68,000 तक जाएंगे गोल्ड के भाव
एंजेल वन की अक्षय तृतीया गोल्ड स्पेशल रिपोर्ट में यह कहा गया है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले अक्षय तृतीया तक सोने की कीमतें 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। अभी 10 ग्राम गोल्ड की कीमतें 60,500 रुपये हैं। एक्सपर्ट ये सलाह दे रहे हैं कि गोल्ड की कीमतें 57,000-58000 रुपये के आसपास आने पर निवेशक गोल्ड में निवेश बढ़ाएं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोना लगातार नए उच्चतम स्तर बना रहा है। सोने की कीमतें पिछले दो सालों से अपनी ऊपरी स्तरों को ही छू रही हैं।
एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह
एंजल वन के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश माल्या ने कहा कि लंबे समय में गोल्ड में निवेश फायदा देगा। ये आपके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को बैलेंस करने का काम भी करेगा। 2023 में 17 अप्रैल 2023 तक सोने का रिटर्न एमसीएक्स पर 7.5 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोने के लिए 8 प्रतिशत रहा है। साल 2022 में सोना वायदा लगभग 15 प्रतिशत ऊपर था।