Airtel Plan: भारती एयरटेल (Airtel) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। एयरटेल 49 रुपये का डेटा रिचार्ज प्लान देती है। अब इस 49 रुपये के प्लान में कंपनी में खास फायदा जोड़ दिया है। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जिन्हें ऑनलाइन वेबसीरिज या ऑफिस के काम के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। ऐसे ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए इस प्लान में फीचर या कहें की फायदे को जोड़ा गया है।
Airtel 49 रुपये प्रीपेड प्लान के फायदे
भारती एयरटेल यूजर्स को 49 रुपये का डेटा टॉपअप प्लान है। Airtel के 49 रुपये के प्लान में 6GB डेटा मिलता है और दे इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ एक दिन होती है। अब इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। यानी, एक दिन में आप जितना मर्जी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बता दें कि ये अनिलिमिटेड डेटा 20GB के बाद खत्म हो जाएगा। यानी, इसकी लिमिट 20GB है, जब तक कंपनी कोई और बदलाव नहीं करती है। भारती एयरटेल अब भारत के 3000 से अधिक शहरों और कस्बों में 4जी और 5जी ला चुका है।
Airtel का 99 रुपये का डेटा टॉप अप प्लान
इसके अलावा एयरटेल का 99 रुपये का प्लान है जिसमें अनिलिमिटेड डेटा मिलता है। अब एयरटेल के 2 ऐसे प्लान है जिसमें अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। एक 49 रुपये और दूसरा 99 रुपये के प्लान में ये बेनेफिट मिल रहे हैं। अगर वैलिडिटी के लिए प्लान देख रहे हैं तो एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये का है। 155 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथा आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और कुल 1GB डेटा मिलता है। इसके अलावा हेलो ट्यून्स और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मिलता है। एयरटेल के ये प्लान एयरटेल वेबसाइट और एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से रिचार्ज प्लान खरीद सकते हैं।