Credit Cards

Aadhar में मुफ्त अपडेशन, SBI स्पेशल FD, मार्च 2024 तक निपटाएं अपने ये काम

31 March 2024 Financial Deadline: मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है। यह कई फाइनेंशियल डेडलाइन वाला महीना भी होता है। 31 मार्च 2024 की डेडलाइन में पैसे से जुड़े कई काम है जिसे इस महीने की आखिर तक पूरा करना है

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
31 मार्च 2024 की डेडलाइन में पैसे से जुड़े कई काम है जिसे इस महीने की आखिर तक पूरा करना है।

31 March 2024 Financial Deadline: मार्च का महीना फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना होता है। यह कई फाइनेंशियल डेडलाइन वाला महीना भी होता है। 31 मार्च 2024 की डेडलाइन में पैसे से जुड़े कई काम है जिसे इस महीने की आखिर तक पूरा करना है। इनमें एसबीआई अमृत कलश और वीकेयर योजना में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। यहां जानें उन कामों की पूरी लिस्ट।

1. SBI अमृत कलश की समय सीमा

देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI की अमृत कलश योजना स्पेशल FD स्कीम है। इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 है। बैंक इस पर 7.10% ब्याज दे रहा है। ये एसबीआई की खास योजना है जिसमें 400 दिनों की एफडी पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।


2. SBI वीकेयर FD स्कीम

SBI ने हाल में वीकेयर एफडी स्कीम (SBI WeCare FD scheme) में निवेश की डेडलाइन 31 मार्च 2024 तक है। SBI ग्राहकों को अपनी वीकेयर एफडी पर बेस्ट ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को किसी भी एफडी पर सामान्य ग्राहक की तुलना में 0.50 अधिक ब्याज देता है। एसबीआई वीकेयर 7.50% ब्याज मिल रहा है। योजना के तहत न्यूनततम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश किया जाता है। ये दरें नई और रिन्यू होने वाली एफडी पर मिलेगी।

3. आधार में फ्री अपडेशन करने की अंतिम तिथि

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट के अनुसार यदि आपने पिछले 10 सालों में अपनी आधार जानकारी को अपडेट नहीं किया है, तो आप इसे 14 मार्च तक मुफ्त में कर सकते हैं।

4. SBI होम लोन रेट (SBI Home Loan Interest Rate)

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक है। एसबीआई 31 मार्च 2024 तक होम लो पर ऑफर दे रहा है। जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 750-800 से अधिक है उन्हें 8.60 फीसदी पर ब्याज दे रहा है। ऑफर के बिना होम लोन ब्याज दर 9.15 फीसदी है।

5. टैक्स सेविंग

पैसा बचाने के लिए लोगों को टैक्स सेविंग के लिए निवेश करना है। लोगों के पास टैक्स बचाने के लिए 31 मार्च 2024 तक का समय है। अगर आपको भी टैक्स बचाने के लिए पैसा निवेश करना है तो अब सिर्फ एक महीने का ही समय बचा है।

कल से बदल जाएंगे पैसे से जुड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।