1 मार्च से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी पैसे पर डालते हैं सीधा असर

1 March 2023 Rule Change: हर महीने की पहली तारीख को पैसे से जुड़े कई नियमों पर होता है जिसका सीधा असर आपकी जेब और लाइफ पर पड़ता है। आज 1 मार्च 2024 से कई नियमों बदलाव होने वाला है

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
हर महीने की पहली तारीख को पैसे से जुड़े कई नियमों पर होता है जिसका सीधा असर आपकी जेब और लाइफ पर पड़ता है।

1 March 2023 Rule Change: हर महीने की पहली तारीख को पैसे से जुड़े कई नियमों पर होता है जिसका सीधा असर आपकी जेब और लाइफ पर पड़ता है। आज 1 मार्च 2024 से कई नियमों बदलाव होने वाला है। एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय होते हैं। रसोई गैस सिलेंडर महंगा होने का असर बजट में दिखाई देता है। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में..

रसोई गैस का दाम

हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय होती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को घरेलू कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम तय करती है। ऐसी उम्मीद हैं कि कंपनियां कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा सकती है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट दिल्ली में 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, बेंगलुरु में 1055.50 रुपये, चेन्नई 1068.50 रुपये है।


बैंक हॉलिडे

मार्च में पूरे 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन 14 दिनों की छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल हैं। यानी, साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा बैंक त्योहारों के कारण बैंक आठ दिन बंद रहेंगे। देश में सभी राज्यों में एक साथ बैंक 14 दिन बंद नहीं रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग दिन होंगी। बैंक उन्हीं राज्यों में बंद रहेंगे जहां छुट्टियां है। मार्च के महीने में शिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे जैसे त्योहार हैं जिनके कारण बैंक बंद रहेंगे। यदि आपके पास बैंक से जुड़ा कोई भी काम शेष है तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं।

फास्टैग

नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया (NHAI)की ओर से फास्टैग की केवाईसी अपडेट करने की आखिरी तारीख 29 फरवरी तय की गई है। यानी, कल तक अपने फास्टैग की केवाईसी पूरी कर लें। वरना नेशनल हाइवे अथॉरिटीज ऑफ इंडिया आपके फास्टैग को डिएक्टिवेट या ब्लैकलिस्ट कर सकता है।

सोशल मीडिया के नए नियम

सरकार ने हाल में आईटी नियमों में बदलाव किया है। एक्स, फेसबुक, यूट्यूब और इस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स को इन नियमों का पालन करना होगा। अगर मार्च से गलत फेक्ट के साथ सोशल मीडिया पर कोई खबर चलती है तो इसके लिए जुर्माना लग सकता है। सरकार का मकसद सोशल मीडिया को सुरक्षित बनाना है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2024 4:06 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।