Why Market Crash: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि आज की गिरावट ने पूरे मार्केट को ढहा दिया। कुछ दिन पहले निफ्टी 22 हजार के पार बंद हुआ था और आज हालत ये है कि Nifty 50 टूटकर 21300 के नीचे आ गया। वहीं सेंसेक्स (Sensex) की बात करें तो पिछले हफ्ते यह 73300 के पार पहुंचकर बंद हुआ था लेकिन अब यह भी 70500 के नीचे आ गया है
अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 12:28