Budget News

बजट 2024 के बाद सौरभ मुखर्जी इन तीन उभरती हुई थीम्स पर लगा रहे हैं दांव

Budget 2024- Marcellus Investment Managers के Saurabh Mukherjea अगले कुछ महीनों में निवेश करने के लिए प्राइवेट कैपेक्स, महिला सशक्तिकरण और ऊर्जा परिवर्तन जैसे तीन थीम्स पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले तीन बजटों के दौरान सार्वजनिक सेक्टर का कैपेक्स लगातार बढ़ा है। लेकिन अब इसकी जगह प्राइवेट सेक्टर ने ले ली है

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 11:37

मल्टीमीडिया

बीच मर्जर Updated की पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ डॉलर का मर्जर डील विफल

Zee-Sony Merger : 23 जनवरी को स्टॉक में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जिससे मार्केट वैल्यू में करीब 7300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सेबी की जांच के अनुसार एक न्यूज रिपोर्ट के बाद बिकवाली तेज हो गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि ज़ी प्रमोटरों ने 800-1000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 18:17