10 नवंबर यानी आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। आज रात आने वाले अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के पहले निवेशक सर्तक नजर आए। कारोबार के अंत में Sensex 419.85 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 60613.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 128.80 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 18028.20 के स्तर पर बंद हुआ।