निचले स्तरों से सुधरकर बंद हुआ बाजार, स्मॉल और मिडकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म - market live-market-live-update-sensex-nifty-market live blog- market live update-market news-share market-stock market today-jio market news | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

MAY 03, 2024/ 2:30 PM

निचले स्तरों से सुधरकर बंद हुआ बाजार, स्मॉल और मिडकैप शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मॉनसून सत्र में बैंकिंग से जुड़े एक्ट में बदलाव संभव है

Story continues below Advertisement

03:37 PM

बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई लेकिन कारोबार के अंत तक में बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी होकर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। वहीं PSU बैंक शेयरों में शानदार तेजी रही। रियल्टी, एनर्जी, मीडिया सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली। IT, ऑटो शेयरों में हल्की लोकसभा चुनाव 2024 मुनाफावसूली दिखी।

कारोबार के अंत में  सेसेंक्स 230.01  अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़