Zenith Drugs IPO: फार्मा कंपनी जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड अपना आईपीओ ला रही है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 19 फरवरी को खुलने जा रहा है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। 40.68 करोड़ रुपये का जेनिथ ड्रग्स आईपीओ 22 फरवरी को क्लोज होगा। इसमें 51.49 लाख नए शेयर जारी होंगे। मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 27 फरवरी 2024 को हो सकती है।