Mukka Proteins IPO: मैंगलोर मुख्यालय वाली मुक्का प्रोटीन्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 29 फरवरी से बोली के लिए खुल गया है। आईपीओ के लिए बोली 4 मार्च तक लगाई जा सकेगी। इश्यू खुलने से पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 67.2 करोड़ रपुये जुटाए हैं। एंकर बुक में कुल छह निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें नियोमाइल ग्रोथ फंड, सेंट कैपिटल फंड, ज़िन्निया ग्लोबल फंड, एमिनेंस ग्लोबल फंड, क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड और एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड शामिल हैं। आइए जानते हैं मुक्का प्रोटीन्स के IPO पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?