Get App

Mukka Proteins का IPO अच्छा या बुरा? पैसा लगाने से पहले जान लें क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Mukka Proteins IPO: मुक्का प्रोटीन्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 29 फरवरी से बोली के लिए खुल गया है और इसमें 4 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इसका प्राइस बैंड 26-28 रुपये प्रति शेयर है, जबकि लॉट साइस 535 शेयरों का है। आइए जानते हैं मुक्का प्रोटीन्स के IPO को आपको सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं?

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 11:32 AM
Mukka Proteins का IPO अच्छा या बुरा? पैसा लगाने से पहले जान लें क्या है एक्सपर्ट्स की राय
Mukka Proteins IPO: मुक्का प्रोटीन की वित्तीय सेहत पिछले 3 सालों में लगातार बेहतर हुई है

Mukka Proteins IPO: मैंगलोर मुख्यालय वाली मुक्का प्रोटीन्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 29 फरवरी से बोली के लिए खुल गया है। आईपीओ के लिए बोली 4 मार्च तक लगाई जा सकेगी। इश्यू खुलने से पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से 67.2 करोड़ रपुये जुटाए हैं। एंकर बुक में कुल छह निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें नियोमाइल ग्रोथ फंड, सेंट कैपिटल फंड, ज़िन्निया ग्लोबल फंड, एमिनेंस ग्लोबल फंड, क्राफ्ट इमर्जिंग मार्केट फंड और एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड शामिल हैं। आइए जानते हैं मुक्का प्रोटीन्स के IPO पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है?

आनंद राठी: लंबी अवधि के लिए करें सब्सक्राइब

ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी (Anand Rathi) ने कहा कि ऊपरी प्राइस बैंड पर, कंपनी का वैल्यूएशन 17.7 गुना के P/E पर है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब ₹840 करोड़ आता है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का वैल्यूएशन वाजिब है और उसने IPO को 'लॉन्ग टर्म के हिसाब से सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है।

आनंद राठी ने कहा कि कंपनी के पास भारत में लगभग 25-30% मार्केट शेयर हैं, जिसमें दो-तिहाई कोस्टल लैंड है। यह घरेलू और ग्लोबल बाजारों में मछली के भोजन, मछली के तेल और उससे जुड़े उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग की अग्रणी कंपनियों में से एक है। मुक्का प्रोटीन्स अपने उत्पाद न सिर्फ भारत में बेचती है, बल्कि इन्हें बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, चीन, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, ओमान, ताइवान और वियतनाम सहित 10 से अधिक देशों में निर्यात भी करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें