Get App

Mukka Proteins IPO : एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 67 करोड़, 29 फरवरी को खुलने वाला है इश्यू

Mukka Proteins IPO : मुक्का प्रोटीन्स का इरादा इश्यू के जरिए 224 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इश्यू के लिए 26-28 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के तहत 8 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 9:11 PM
Mukka Proteins IPO : एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 67 करोड़, 29 फरवरी को खुलने वाला है इश्यू
फिश मील कंपनी मुक्का प्रोटीन्स ने एंकर निवेशकों से 67.2 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

Mukka Proteins IPO : फिश मील कंपनी मुक्का प्रोटीन्स ने एंकर निवेशकों से 67.2 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने आईपीओ खुलने से एक दिन पहले आज 28 फरवरी को यह रकम जुटाई है। कर्नाटक स्थित कंपनी ने एक्सचेंजों को अपनी फाइलिंग में कहा कि उसने एंकर निवेशकों को 28 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 2,39,99,565 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। यह आईपीओ कल यानी 29 फरवरी को खुलने वाला है। इसमें 4 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा।

Mukka Proteins IPO के एंकर बुक में इन निवेशकों ने लिया हिस्सा

एंकर बुक में कुल छह निवेशकों ने भाग लिया, जिनमें नियोमाइल ग्रोथ फंड, सेंट कैपिटल फंड, एमिनेंस ग्लोबल फंड और एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड शामिल हैं। नियोमाइल ग्रोथ फंड इनमें सबसे बड़ा निवेशक रहा, जिसने 16.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके बाद एमिनेंस ग्लोबल फंड ने एंकर बुक राउंड में कंपनी के 11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि बाकी 4 निवेशकों में से प्रत्येक ने 10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

Mukka Proteins IPO से जुड़ी डिटेल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें