Zenith Drugs IPO: फार्मा कंपनी जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड का आईपीओ 19 फरवरी को खुला और पहले ही दिन फुली सब्सक्राइब हो गया। इश्यू को रिटेल इनवेस्टर्स की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक यह इश्यू 1.46 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.62 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.70 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इश्यू को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की ओर से अभी तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है।