WTI Cabs IPO : वाइज ट्रैवल इंडिया लिमिटेड (Wise Travel India Limited) के आईपीओ को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू कुछ घंटों में ही पूरी तरह भर गया है। यह आईपीओ अब तक 1.76 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसे कुल 74.43 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 42.18 लाख शेयर हैं। रिटेल निवेशकों का हिस्सा पूरी तरह भर गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 94.68 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 140-147 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 26.24 करोड़ रुपये जुटाए हैं।