Wise Travel India IPO: वाइज ट्रैवल इंडिया (WTI Cabs) की लिस्टिंग शेयर बाजार में 19 फरवरी को होने जा रही है। यह एसएमई आईपीओ 12 फरवरी को खुला था और 14 फरवरी को क्लोज हुआ था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140-147 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयरों का था। इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और यह 163.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था।