Vibhor Steel Tubes IPO: स्टील के पाइप और ट्यूब बनाने बनाकर देश-विदेश में सप्लाई करने वाली विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को निवेशकों का ताबड़तोड़ रिस्पांस मिला था। पहले ही दिन हर कैटेगरी के निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा पूरा भर गया था। इस इश्यू के तहत आईपीओ निवेशकों को 151 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। अब लिस्टिंग की बात करें तो ग्रे मार्केट से काफी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ प्राइस से 140 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं यानी कि लिस्टिंग पर करीब 93 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिस्टिंग पर कितना मुनाफा मिलेगा, यह लिस्टिंग के दिन मार्केट की चाल और कंपनी के फंडामेंटल्स पर निर्भर करता है।