Get App

Veranda Learning Listing: एक्सपर्ट्स से जानिए क्या 11 अप्रैल को होगी प्रीमियम के साथ इस शेयर की लिस्टिंग

लगभग सभी ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को avoid रेटिंग दी है। इनका तर्क है कि यह कंपनी निगेटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो के साथ घाटे में चल रही है, इसलिए इससे दूर रहना ही बेहतर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 09, 2022 पर 1:47 PM
Veranda Learning Listing: एक्सपर्ट्स से जानिए क्या 11 अप्रैल को होगी प्रीमियम के साथ इस शेयर की लिस्टिंग
IPO Watch और IPO Wala पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक Veranda ग्रे मार्केट में आईपीओ के 137 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 10 फीसदी प्रीमियम पर 152 रुपये प्रति शेयर पर कोट हो रहा है.

Veranda Learning IPO :बाजार जानकारों का कहना है कि Veranda Learning Solutions की लिस्टिंग 11 अप्रैल को इसके 137 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस से 5-10 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है। हालांकि यह एक घाटे में चल रही कंपनी है लेकिन पॉजिटिव मार्केट कंडीशन और आईपीओ के जोरदार सब्सिक्रिप्शन को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है। इस शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से प्रीमियम पर होती नजर आएगी।

ऑनलाइन और ऑफलाइन लर्निंग सांल्यूएशंस प्रोवाइडर Veranda Learning Solutions का आईपीओ 29 माई को खुलकर 31 मार्च को बंद हुआ था और यह 3.53 गुना भर कर बंद हुआ था। आईपीओ का रिटेल हिस्सा 10.76 गुना भरा था जबकि गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 3.87 गुना भरा था जबकि QIB का हिस्सा 2.02 गुना भरा था।

पिछले हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, 150 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-40% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज का भुगतान Edureka के अधिग्रहण में आए खर्च को पूरा करने और दूसरी विस्तार योजनाओं को पूरा करने में किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें