Veranda Learning IPO :बाजार जानकारों का कहना है कि Veranda Learning Solutions की लिस्टिंग 11 अप्रैल को इसके 137 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस से 5-10 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है। हालांकि यह एक घाटे में चल रही कंपनी है लेकिन पॉजिटिव मार्केट कंडीशन और आईपीओ के जोरदार सब्सिक्रिप्शन को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है। इस शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से प्रीमियम पर होती नजर आएगी।