IPOs Next Week : आईपीओ निवेशकों को इस हफ्ते भी निवेश के कई मौके मिलने वाले हैं। इस हफ्ते कुल 6 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। इनमें 3 मेनबोर्ड सेगमेंट से है तो वहीं अन्य तीन आईपीओ SME सेगमेंट से हैं। मेनबोर्ड आईपीओ में प्लैटिनम इंडस्ट्रीज, एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स और भारत हाईवेज़ इनविट के इश्यू शामिल हैं। ये कंपनियां कुल 3000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाने वाली हैं। SME आईपीओ में पूर्वा फ्लेक्सीपैक, ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग और MVK एग्रो फूड प्रोडक्ट के इश्यू खुलेंगे। इसके अलावा इस हफ्ते पांच कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है। इनमें जुनिपर होटल्स, जीपीटी हेल्थकेयर, डीम रोल टेक, जेनिथ ड्रग्स और साधव शिपिंग शामिल हैं।