Get App

IPOs Next Week : इस हफ्ते खुलेंगे 6 आईपीओ, 5 लिस्टिंग भी, यहां जानिए पूरी डिटेल

IPOs Next Week : आईपीओ का सिलसिला आने वाले हफ्ते में भी जारी रहने वाला है। ऐसे में निवेशकों को आईपीओ में निवेश के कई मौके मिलेंगे। इन आईपीओ में 3 मेनबोर्ड सेगमेंट से है तो वहीं अन्य तीन आईपीओ SME सेगमेंट से हैं। इसके अलावा 5 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 7:22 PM
IPOs Next Week : इस हफ्ते खुलेंगे 6 आईपीओ, 5 लिस्टिंग भी, यहां जानिए पूरी डिटेल
IPOs Next Week:आईपीओ निवेशकों को इस हफ्ते भी निवेश के कई मौके मिलने वाले हैं।

IPOs Next Week : आईपीओ निवेशकों को इस हफ्ते भी निवेश के कई मौके मिलने वाले हैं। इस हफ्ते कुल 6 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। इनमें 3 मेनबोर्ड सेगमेंट से है तो वहीं अन्य तीन आईपीओ SME सेगमेंट से हैं। मेनबोर्ड आईपीओ में प्लैटिनम इंडस्ट्रीज, एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स और भारत हाईवेज़ इनविट के इश्यू शामिल हैं। ये कंपनियां कुल 3000 करोड़ रुपये से अधिक का फंड जुटाने वाली हैं। SME आईपीओ में पूर्वा फ्लेक्सीपैक, ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग और MVK एग्रो फूड प्रोडक्ट के इश्यू खुलेंगे। इसके अलावा इस हफ्ते पांच कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है। इनमें जुनिपर होटल्स, जीपीटी हेल्थकेयर, डीम रोल टेक, जेनिथ ड्रग्स और साधव शिपिंग शामिल हैं।

Exicom Tele Systems IPO

एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा और 29 फरवरी को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर है। ऑफर साइज 429 करोड़ रुपये है। निवेशक एक लॉट में 100 शेयरों के लिए और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स एक पावर मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर है।

Platinum Industries IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें