Upcoming IPO : आईपीओ निवेशकों के लिए कल यानी 19 जनवरी का दिन अहम होने वाला है। दरअसल, कल 4 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। ये कंपनियां इश्यू के जरिए करीब 738 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी है तो वहीं बाकी तीन SME सेगमेंट से हैं। इन सभी कंपनियों में 23 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा।