Get App

Upcoming IPO : 19 जनवरी को खुलेंगे 4 कंपनियों के आईपीओ, 738 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

Upcoming IPO : सभी चार IPO 29 जनवरी यानी टी+3 टाइमलाइन पर लिस्ट होंगे। EPACK Durable अपने इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करेगा, जबकि Addictive Learning Technology और Konstelec Engineers NSE इमर्ज पर लिस्ट होंगे

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 8:45 PM
Upcoming IPO : 19 जनवरी को खुलेंगे 4 कंपनियों के आईपीओ, 738 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
आईपीओ निवेशकों के लिए कल यानी 19 जनवरी का दिन अहम होने वाला है।

Upcoming IPO : आईपीओ निवेशकों के लिए कल यानी 19 जनवरी का दिन अहम होने वाला है। दरअसल, कल 4 कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली हैं। ये कंपनियां इश्यू के जरिए करीब 738 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की कंपनी है तो वहीं बाकी तीन SME सेगमेंट से हैं। इन सभी कंपनियों में 23 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा।

Epack Durable IPO

रूम एयर कंडीशनर के ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) ईपैक ड्यूरेबल आईपीओ के जरिए 640.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 240.05 करोड़ रुपये के 1.04 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 218-230 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

EPACK Durable रूम एयर कंडीशनर (RAC) का एक ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) है। कंपनी शीट मेटल पार्ट्स, इंजेक्शन मोल्डेड पार्ट्स, क्रॉस-फ्लो फैन और PCBA कंपोनेंट्स भी बनाती है, जिसका इस्तेमाल RAC के प्रोडक्शन में होता है। कंपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के विस्तार के लिए 230 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी। वहीं, कर्ज चुकाने के लिए 80 करोड़ रुपये का इस्तेमाल होगा। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें