IPO Next Week : नए साल के पहले महीने में प्राइमरी मार्केट में हलचल बनी हुई है। अगले हफ्ते 6 कंपनियां अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं, जिनमें एक मेनबोर्ड सेगमेंट से और 5 SME सेगमेंट से हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट से नोवा एग्रीटेक अपना आईपीओ लाने जा रही है। इसके अलावा, अगले हफ्ते मेडी असिस्ट हेल्थकेयर के शेयरों की लिस्टिंग भी होने वाली है। पिछले हफ्ते कुल सात आईपीओ ने बाजार में दस्तक दी थी, जिनमें मेडी असिस्ट हेल्थकेयर और ईपैक ड्यूरेबल्स के दो मेनबोर्ड इश्यू शामिल थे।