Upcoming IPO : आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 4 कंपनियों के आईपीओ को फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers), सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स (CJ Darcl Logistics), जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) और इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment) शामिल हैं। इंडो फार्म इक्विपमेंट को 24 जनवरी को आईपीओ के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है। वहीं, सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स को 31 जनवरी को और आर्केड डेवलपर्स और जुनिपर होटल्स को 29 जनवरी को सेबी ने यह लेटर जारी किया है। बता दें कि किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने से पहले सेबी से ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है।