Get App

Upcoming IPO : चार कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, जानिए क्या है प्लान

Upcoming IPO : मार्केट रेगुलेटर सेबी ने चार कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इनमें आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers), सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स (CJ Darcl Logistics), जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) और इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment) शामिल हैं

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 7:02 PM
Upcoming IPO : चार कंपनियों के आईपीओ को SEBI की मंजूरी, जानिए क्या है प्लान
Upcoming IPO : आईपीओ निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।

Upcoming IPO : आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने 4 कंपनियों के आईपीओ को फंड जुटाने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers), सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स (CJ Darcl Logistics), जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels) और इंडो फार्म इक्विपमेंट (Indo Farm Equipment) शामिल हैं। इंडो फार्म इक्विपमेंट को 24 जनवरी को आईपीओ के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है। वहीं, सीजे डार्कल लॉजिस्टिक्स को 31 जनवरी को और आर्केड डेवलपर्स और जुनिपर होटल्स को 29 जनवरी को सेबी ने यह लेटर जारी किया है। बता दें कि किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने से पहले सेबी से ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है।

Arkade Developers IPO

Arkade Developers मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी है। इसका इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 430 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने पिछले साल 31 अगस्त को सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें OFS के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी।

कंपनी 20 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। कंपनी मौजूदा प्रोजेक्ट्स और आगामी प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए आईपीओ फंड का 270 करोड़ रुपये खर्च करेगी। शेष फंड का उपयोग रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। यूनिस्टोन कैपिटल इस इश्यू का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें