Thaai Casting IPO : थाई कास्टिंग के आईपीओ को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। आज सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 375.43 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 151.97 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है जबकि ऑफर पर 40.48 लाख शेयर हैं। यह NSE SME इश्यू 15 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 47.20 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसका प्राइस बैंड 73-77 रुपये रखा गया था।