Dindigul Farm Product IPO : डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट लिमिटेड पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि इश्यू के तहत कंपनी 64.50 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके लिए 55-60 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी इश्यू के जरिए 38.70 करोड़ रुपये जुटाएगी।