Get App

Dindigul Farm Product लाएगी IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Dindigul Farm Product IPO : DRHP के अनुसार आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। कैपिटल एक्सपेंडिचर के फंडिंग के लिए करीब 12.22 करोड़ रुपये और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के फंडिंग के लिए 13.84 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 2:32 PM
Dindigul Farm Product लाएगी IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात
Dindigul Farm Product पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Dindigul Farm Product IPO : डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट लिमिटेड पब्लिक इश्यू के जरिए फंड जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि इश्यू के तहत कंपनी 64.50 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके लिए 55-60 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी इश्यू के जरिए 38.70 करोड़ रुपये जुटाएगी।

Dindigul Farm Product IPO: कहां होगा फंड का इस्तेमाल

DRHP के अनुसार आईपीओ से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। कैपिटल एक्सपेंडिचर के फंडिंग के लिए करीब 12.22 करोड़ रुपये और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के फंडिंग के लिए 13.84 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा।

डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट्स मक्खन का प्रोडक्शन शुरू करना चाहती है। कंपनी मक्खन के प्रोडक्शन के लिए प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए 12.22 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें