Brisk Technovision IPO: कंपनियों को आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी ब्रिस्क टेक्नोविजन का आईपीओ आज खुल गया है। 12 करोड़ रुपए का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है यानी कि इसके तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी होगा। इसके शेयरों की BSE के SME प्लेटफॉर्म पर होगी। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई हलचल नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। यहां नीचे आईपीओ के साथ-साथ कंपनी की कारोबारी सेहत के बारे में पूरी डिटेल्स दी जा रही है।