RK Swamy Ltd IPO: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर आरके स्वामी लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को क्लोज हो जाएगा। इसके लिए प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी का प्लान अपर प्राइस बैंड पर 423 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशक 1 मार्च को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ क्लोज हाने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 12 मार्च को होगी। आरके स्वामी आईपीओ में 173 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से 87 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।