Get App

RK Swamy Ltd IPO: प्राइस बैंड तय, 4 मार्च से इस भाव पर लगा सकेंगे बोली

RK Swamy Ltd IPO: कंपनी अपर प्राइस बैंड पर 423 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह 50 वर्षों से अधिक पुरानी कंपनी है। इश्यू के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स, IIFL सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी को मर्चेंट बैंकर चुना गया है। प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी ने आईपीओ के बाद आरके स्वामी से एग्जिट करने का फैसला किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 28, 2024 पर 11:49 AM
RK Swamy Ltd IPO: प्राइस बैंड तय, 4 मार्च से इस भाव पर लगा सकेंगे बोली
आरके स्वामी आईपीओ में 173 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे।

RK Swamy Ltd IPO: इंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडर आरके स्वामी लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह 4 मार्च को खुलेगा और 6 मार्च को क्लोज हो जाएगा। इसके लिए प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी का प्लान अपर प्राइस बैंड पर 423 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशक 1 मार्च को बोली लगा सकेंगे। आईपीओ क्लोज हाने के बाद शेयरों की लिस्टिंग 12 मार्च को होगी। आरके स्वामी आईपीओ में 173 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से 87 लाख इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

कंपनी के प्रमोटर श्रीनिवासन के स्वामी और नरसिम्हन कृष्णास्वामी, हर एक की ओर से OFS में 17,88,093 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। निवेशक इवान्स्टन पायनियर फंड एलपी 44,45,714 इक्विटी शेयर और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी 6,78,100 इक्विटी शेयर ओएफएस के माध्यम से बेचेंगे। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं।

आरके स्वामी में प्रमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी

आरके स्वामी में प्रमोटरों के पास 84.44 प्रतिशत शेयर हैं। बाकी 15.56 प्रतिशत शेयर सार्वजनिक शेयरधारकों इवान्स्टन पायनियर फंड एलपी और प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी के पास हैं। प्रेम मार्केटिंग वेंचर्स एलएलपी, आईपीओ के बाद आरके स्वामी से एग्जिट कर जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें