Get App

Rashi Peripherals IPO : 7 फरवरी को खुलेगा इश्यू, 600 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

Rashi Peripherals IPO : मुंबई स्थित कंपनी राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब घटकर 600 करोड़ रुपये हो गया है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 31, 2024 पर 9:44 PM
Rashi Peripherals IPO : 7 फरवरी को खुलेगा इश्यू, 600 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान
Rashi Peripherals का आईपीओ 7 फरवरी को खुलने वाला है।

Rashi Peripherals IPO : इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनी राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 7 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। आने वाले हफ्ते में पार्क होटल्स के बाद यह दूसरा आईपीओ होगा। निवेशकों के पास इसमें 9 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 6 फरवरी को एक दिन के लिए खुलेगा।

राशि पेरिफेरल्स ने अपने आईपीओ पेपर्स में कहा, "कंपनी ने मर्चेंट बैंकरों के परामर्श से कुल 150 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट शुरू किया है। प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत फ्रेश इश्यू का आकार 150 करोड़ रुपये कम कर दिया गया है। इस तरह, रिवाइज्ड फ्रेश इश्यू साइज 600 करोड़ रुपये तक है।"

Rashi Peripherals IPO से जुड़ी डिटेल

मुंबई स्थित कंपनी राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब घटकर 600 करोड़ रुपये हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें