Get App

Rashi Peripherals IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 7 फरवरी से लगा सकेंगे बोली

Rashi Peripherals IPO में एंकर निवेशक 6 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले लोगों के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 10:26 AM
Rashi Peripherals IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 7 फरवरी से लगा सकेंगे बोली
Rashi Peripherals IPO: निवेशक 48 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

Rashi Peripherals IPO: इनफॉरमेशन और कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 7 फरवरी को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 295-311 रुपये प्रति शेयर पर सेट किया गया है। कंपनी का प्लान आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में एंकर निवेशक 6 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग डेट 9 फरवरी है। निवेशक 48 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।

आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले लोगों के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब घटकर 600 करोड़ रुपये हो गया है।

राशि पेरिफेरल्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

प्री आईपीओ प्लेसमेंट के तहत कंपनी में वोलराडो वेंचर पार्टनर्स फंड-III-बीटा ने 100 करोड़ रुपये और दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी मधुसूदन केला ने 50 करोड़ रुपये का निवेश किया। वोलराडो और केला कंपनी के एकमात्र पब्लिक शेयरहोल्डर हैं। इनके पास राशि पेरिफेरल्स में 10.35 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 89.65 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें