Rashi Peripherals IPO: इनफॉरमेशन और कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 7 फरवरी को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 295-311 रुपये प्रति शेयर पर सेट किया गया है। कंपनी का प्लान आईपीओ से 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ में एंकर निवेशक 6 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग डेट 9 फरवरी है। निवेशक 48 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।