Get App

Rashi Peripherals IPO : 7 फरवरी को खुलेगा 600 करोड़ का आईपीओ, GMP समेत तमाम डिटेल

Rashi Peripherals IPO : ग्रे मार्केट में राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। आज 6 फरवरी को यह अनलिस्टेड मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 381 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 2:30 PM
Rashi Peripherals IPO : 7 फरवरी को खुलेगा 600 करोड़ का आईपीओ, GMP समेत तमाम डिटेल
Rashi Peripherals का आईपीओ कल यानी 7 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Rashi Peripherals IPO : राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ कल यानी 7 फरवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसमें 9 फरवरी तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। मुंबई स्थित कंपनी राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब घटकर 600 करोड़ रुपये हो गया है।

इश्यू की घोषणा से पहले मधु केला और वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स जैसे प्रमुख निवेशकों ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। केला ने 311 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 50 करोड़ रुपये के 16.07 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा, वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स फंड-III-बीटा ने राशि पेरिफेरल्स के 32.15 लाख शेयर 311 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे, जिसकी वैल्यू 100 करोड़ रुपये है।

Rashi Peripherals IPO से जुड़ी डिटेल

राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ के लिए 48 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कम से कम 14,928 रुपये का निवेश करना होगा। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के बाद अब घटकर ₹600 करोड़ हो गया है। जेएम फाइनेंशियल और ICICI सिक्योरिटीज आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें