Rashi Peripherals IPO : राशि पेरिफेरल्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 14 फरवरी को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को डबल डिजिट में मुनाफा हो सकता है। इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी और यह करीब 60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी को लिस्टिंग पर मजबूत सब्सक्रिप्शन नंबर और कमाई पर मैनेजमेंट के पॉजिटिव आउटलुक से मदद मिलेगी। इसके अलावा, स्टेबल इक्विटी मार्केट कंडीशन का भी इश्यू को लिस्टिंग डे पर फायदा मिल सकता है।