Get App

Rashi Peripherals IPO : 14 फरवरी को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? एक्सपर्ट्स की ये है राय

Rashi Peripherals IPO : 600 करोड़ रुपये का राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 7-9 फरवरी के दौरान 59.71 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सभी कैटेगरी के निवेशकों ने आईपीओ में दिलचस्पी दिखाई है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 143.66 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जानिए लिस्टिंग पर एक्सपर्ट्स की क्या राय है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 9:58 PM
Rashi Peripherals IPO : 14 फरवरी को लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? एक्सपर्ट्स की ये है राय
Rashi Peripherals IPO : राशि पेरिफेरल्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 14 फरवरी को होने वाली है।

Rashi Peripherals IPO : राशि पेरिफेरल्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 14 फरवरी को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का मानना है कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पर आईपीओ निवेशकों को डबल डिजिट में मुनाफा हो सकता है। इस आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी और यह करीब 60 गुना सब्सक्राइब हुआ था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी को लिस्टिंग पर मजबूत सब्सक्रिप्शन नंबर और कमाई पर मैनेजमेंट के पॉजिटिव आउटलुक से मदद मिलेगी। इसके अलावा, स्टेबल इक्विटी मार्केट कंडीशन का भी इश्यू को लिस्टिंग डे पर फायदा मिल सकता है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

पेस 360 के को-फाउंडर अमित गोयल ने कहा, "हमें उम्मीद है कि राशि पेरिफेरल्स आईपीओ की लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड पर लगभग 20 फीसदी की लिस्टिंग गेन के साथ 370-380 रुपये के आसपास हो सकती है।" ग्रे मार्केट यह इश्यू आज 13 फरवरी को लगभग 17 फीसदी प्रीमियम पर उपलब्ध है। ग्रे मार्केट लिस्टिंग तक आईपीओ शेयरों में ट्रेडिंग के लिए एक अन-ऑफिशियल प्लेटफॉर्म है।

स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट पार्थ शाह ने कहा, "भारत में उभरती मांग के अंतर को पाटने के लिए राशि पेरिफेरल्स एक पार्टनर के रूप में उभरा है। कंपनी के पास लंबे समय से विकसित कस्टमर बेस है। इसलिए, हमें उम्मीद है कि कंपनी को लंबी अवधि में इस डिमांड से लाभ होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें