Qualitek Labs SME IPO : क्वालिटेक लैब्स का आईपीओ आज यानी 18 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 19.64 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 22 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इसके लिए 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी नहीं होंगे और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा। इसमें 19.64 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो पहले रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल जान लें।