Get App

Qualitek Labs SME IPO : लगाना चाहते हैं दांव? तो पहले जान लें रिस्क फैक्टर्स, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

Qualitek Labs SME IPO : इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 1200 शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 120,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 25 जनवरी को BSE SME पर होने की संभावना है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 3:02 PM
Qualitek Labs SME IPO : लगाना चाहते हैं दांव? तो पहले जान लें रिस्क फैक्टर्स, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल
Qualitek Labs SME IPO आज यानी 18 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।

Qualitek Labs SME IPO : क्वालिटेक लैब्स का आईपीओ आज यानी 18 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 19.64 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 22 जनवरी तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने इसके लिए 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी नहीं होंगे और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा। इसमें 19.64 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए की जाएगी। अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो पहले रिस्क फैक्टर्स समेत तमाम डिटेल जान लें।

Qualitek Labs SME IPO : आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 1200 शेयरों और इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 120,000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 25 जनवरी को BSE SME पर होने की संभावना है।

आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल नई और मौजूदा लेबोरेटरीज में प्लांट और मशीनरी स्थापित करने, लैब का विस्तार करने, अनसिक्योर्ड लोन चुकाने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का उपयोग होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें