Get App

Qualitek Labs IPO: टेस्टिंग कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Qualitek Labs IPO: टेस्टिंग कंपनी क्वालिटेक लैब्स (Qualitek Labs) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और इसमें 22 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। कंपनी की वित्तीय सेहत पिछले तीन कारोबारी वित्त वर्षों से लगातार मजबूत हो रही है। आईपीओ में बोली लगाने से पहले चेक करें पूरी डिटेल्स

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 18, 2024 पर 7:55 AM
Qualitek Labs IPO: टेस्टिंग कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने का मौका, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत
वर्ष 2018 में बनी Qualitek Labs डिफेंस, ऑटो और फार्मा इत्यादि सेक्टर के प्रोडक्ट्स की सेफ्टी, क्वालिटी और परफॉर्मेंस की टेस्टिंग करती है।

Qualitek Labs IPO: टेस्टिंग कंपनी क्वालिटेक लैब्स (Qualitek Labs) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और इसमें 22 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई रुझान नहीं दिख रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। कंपनी की वित्तीय सेहत पिछले तीन कारोबारी वित्त वर्षों से लगातार मजबूत हो रही है।

Qualitek Labs IPO की डिटेल्स

क्वालिटेक लैब्स का 19.64 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 जनवरी तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के तहत 100 रुपये के भाव और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 23 जनवरी को फाइनल होगा और शेयरों की BSE SME पर 25 जनवरी को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 19,64,400 नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल नए और मौजूदा लैब में प्लांट और मशीनरी के इंस्टॉलेशन, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों तो पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें