Qualitek Labs IPO: टेस्टिंग कंपनी क्वालिटेक लैब्स (Qualitek Labs) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और इसमें 22 जनवरी तक पैसे लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयरों को लेकर कोई रुझान नहीं दिख रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए। कंपनी की वित्तीय सेहत पिछले तीन कारोबारी वित्त वर्षों से लगातार मजबूत हो रही है।