Platinum Industries IPO : स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ 27 फरवरी को खुलने वाला है। यह इश्यू 29 फरवरी को बंद हो जाएगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 162-171 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। कंपनी का इरादा 235.32 करोड़ रुपये जुटाने का है। सब्सक्रिप्शन से पहले इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में अच्छी-खासी डिमांड दिख रही है। इश्यू के तहत सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी।