Platinum Industries IPO : स्टेबलाइजर्स बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज ने इश्यू खुलने से पहले 70.6 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी ने यह रकम सात एंकर निवेशकों से आज 26 फरवरी को जुटाई है। कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसने एंकर निवेशकों को 171 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 41,28,237 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। यह आईपीओ कल यानी 27 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 29 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा।