Owais Metal and Mineral Processing IPO : ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग का आईपीओ 26 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 28 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 42.69 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इसके लिए 83-87 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। आईपीओ के तहत 49.07 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ का पूरा फंड कंपनी को मिलेगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।