Get App

Owais Metal and Mineral Processing IPO : ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत, क्या है एक्सपर्ट्स का मूड? निवेश करें या नहीं?

Owais Metal and Mineral Processing IPO : कंपनी आईपीओ से होने वाले फंड का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग को आसान बनाने के लिए इक्विपमेंट्स की खरीद में करेगी। इसके अलावा, इसे वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी खर्च किया जाएगा

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 7:18 PM
Owais Metal and Mineral Processing IPO : ग्रे मार्केट से पॉजिटिव संकेत, क्या है एक्सपर्ट्स का मूड? निवेश करें या नहीं?
Owais Metal and Mineral Processing का आईपीओ 26 फरवरी को खुलने वाला है।

Owais Metal and Mineral Processing IPO : ओवैस मेटल एंड मिनरल प्रोसेसिंग का आईपीओ 26 फरवरी को खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 28 फरवरी तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 42.69 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने इसके लिए 83-87 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। आईपीओ के तहत 49.07 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ का पूरा फंड कंपनी को मिलेगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Owais Metal and Mineral Processing IPO से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के लिए 1600 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 139,200 रुपये का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 29 फरवरी 2024 को होने की उम्मीद है। वहीं, लिस्टिंग की संभावित तारीख 4 मार्च 2024 तय की गई है।

IPO में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। आईपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 73 प्रतिशत रह जाएगी, जो अभी 100 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें